Wednesday, 13 February 2019

लेखक अनुराग यादव की किताब का हुआ विमोचन


रायगढ़।
कल 13 फरवरी को रामगुड़ी पारा स्थित 67 वें शारदा पूजन समारोह में लेखक अनुराग यादव की उपन्यास "लव यू मोर दैन यस्टरडे'" का विमोचन छत्तीसगढ़ी जसगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी जी द्वारा किया गया।रायगढ़ के उभरते हुए लेखक की उपन्यास बहुत सराहा जा रहा है।लेखक के उपन्यास के विमोचन को सफल बनाने में सूरज शर्मा जी,अभय गुप्ता जी एवम समस्त समिति गण एवम दर्शकों की मुख्य भूमिका रही।






किताबों से झांकता छालीवुड !!!!
वैसे लिखी तो अंग्रेजी में गयी है, परन्तु आसान लहजे से लिखी गयी है,आपको पसंद आएगी।

लेखक अनुराग यादव की किताब "लव यू मोर दैन यस्टरडे" इस वेलेंटाइन सप्ताह रिलीज हो चुकी है।फिलहाल इस किताब का ई-बुक ,किंडल एवम पेपरबैक संस्करण ऐमज़ॉन,फ्लिपकार्ट, गूगल प्ले बुक,इविंसपब पब्लिशिंग बुक स्टोर पर  उपलब्ध है।


तो कहानी की शुरुआत रायपुर से होती है,जहां हमें दोस्ती, प्यार और एक अजीब सी दुविधा देखने को मिलती है।कहानी के मुख्य किरदार खुद को उनके लक्ष्य के प्रति बहुत ही सजग लगते हैं।कोई अपनी दोस्ती में अपने बचपन के प्यार को देखता है,तो कोई अपने लक्ष्य को पाने के लिए सब कुछ भूलने को तैयार रहता है।एक अनोखा रहस्य जिससे कहानी का नायक अनजान रहता है,और पता चलने के बाद सारी चीजें बदल जाती है।जब आप कहानी पढ़ते हुए आगे बढ़ते हैं,तो आप खुद बाकी किरदार के साथ एक तरह का संबंध महसूस करने लगते हैं।

और जहां तक जगह की बात की जाए तो इसमें,रायपुर,सुकमा,भुवनेश्वर, और कुछ जगहें कहानी के मुताबिक काल्पनिक भी हैं।

जैसे की कहानी छत्तीसगढ़ की है तो लेखक ने इसे यहीं के बिलासपुर स्थित प्रकाशक "इविन्सपब पब्लिशिंग" से प्रकाशित कराई है।

आपको एक नए अंदाज में रची गयी कहानी पढ़ने को मिलने वाली है।अगर आप नए उपन्यास और कहानियों के शौक़ीन हैं।

किताब यहां से खरीदें:-
इविंसपब पब्लिशिंग बुक स्टोर
https://www.evincepub.com/store/book-love-you-more-than-yesterday.html
अमेज़ॉन
https://www.amazon.in/dp/9388855116
फ्लिपकार्ट
https://www.flipkart.com/love-you-more-than-yesterday/p/itmfdpv6ch2yppph

1 comment:

ملیحہ مصافر कठोर मुसाफ़िर (मिनी सिरीज़)

मलीहा मुसाफ़िर एपिसोड -१  जीवन काल के सीमित चक्र में मानव बाल्यकाल से लेकर अपने अंतिम क्षणों तक कुछ न कुछ सीखता ही रहता है,और खुद को हर तरह क...