हल्की सांसे जो तुझसे मिली हैं,
जिसे तुम समझ पाओ,....
ये जो तेरे दिल की गली है,...
उसमें तुम मुझे पाओ।
आ जाना ओ मेरी जाना,
मुझे तुझको ही है पाना,
चाहे हो जो या देखे ज़माना,
तुझे मुझ संग ही है आना,
फिर हो जो भी तू तो है मेरी,
अब तुझसे क्या है छिपाना,
जो भी है भरपूर है,
तुझे दिल का हिस्सा है दिखाना,
ओ मेरी जाना,
तुझको है बताना,
मैं हूँ तेरा ही दीवाना,
यूँ जो तुझसे मिल हूं,
No comments:
Post a Comment